नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3,47,254 नए मामले सामने आए हैं। सबसे चिंता का विषय है कि इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 703 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान 2,51,777 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
इस समय देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 20 लाख के ऊपर हो गई है। देश में 20,18,825 कुल एक्टिव मरीज हैं। वहीं अब तक 3,60,58,806 रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से 4,88,396 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,692 हो गई है।