सलमान खान (Salman Khan) को हिंदी टेलीविजन के सबसे पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पहले स्थान पर आकर सबको हैरानी में डाल दिया है. यह लिस्ट ऑरमैक्स मीडिया ने जारी की है. फिलहाल, कपिल शर्मा पॉपुलैरिटी में सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्स से आगे नजर आ रहे हैं. जाहिर है कि यह लोकप्रियता उन्हें अपने पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की वजह से मिली है.
ऑरमैक्स मीडिया ने सोशल मीडिया पर टॉप 5 ‘मॉस्ट पॉपुलर नॉन फिक्शन पर्सनैलिटी’ की लिस्ट शेयर की है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘हिंदी टेलीविजन में सबसे ज्यादा मशहूर नॉन फिक्शन पर्सनैलिटी (दिसंबर 2021).’ ये वे पर्सनैलिटी हैं, जिन्हें हिंदी टेलीविजन के दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.