उत्तराखंड में शनिवार को संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है, जिसमें उत्तराखंड के 800 से ज्यादा आए प्रत्याशियों के नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय आलाकमान को केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला लेने के लिए भेज दिया जाएगा। माना जा रहा है हर सीट पर 3 – 3 का पैनल बनाकर उत्तराखंड बीजेपी दिल्ली भेज देगी, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया से ठीक पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि 17 व 18 तारीख को बीजेपी आलाकमान उत्तराखंड बीजेपी की पहली प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। जिसमें ज्यादातर बड़े नेताओं के नाम शामिल होंगे माना जा रहा है पहली लिस्ट में 35 से 40 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं।