मनगर : उत्तराखंड के रामनगर में मोबाइल हैक कर पति-पत्नी की पर्सनल चैट वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैकर ने परिवार को बदनाम करने के लिए कांटैक्ट लिस्ट के सभी वाट्सएप पर चैट वायरल कर दी है। फोटो भी वायरल की जा रही है। ऐसा मामला सामने आने के बाद रामनगर पुलिस भी हैरान है। मामले की छानबीन के लिए सइबर सेल से मदद ली जाएगी। बता दें, साइबर अपराधी द्वारा कई नंबरों से पीड़ित के परिवार व दोस्तों के वाट्सएप में वॉयस मैसेज और फोटो भेजकर कहा जा रहा कि इस व्यक्ति द्वारा एक कंपनी से तीन हजार रुपये का लोन लिया गया था। जिसे नहीं चुकाया जा रहा है।परिवार के लोगों को 8297378525 नंबर से आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं। पीड़ित परिवार के लोगों ने सीओ बलजीत भाकुनी से मुलाकात की। एसआई प्रीति मामले की जांच कर रही है। सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।