देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजियाबाद में कास्मेटिक सामान से लदे ट्रक को लूटने वाले 10 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी बदमाश के खिलाफ 2016 में थाना कोटपुतली राजस्थान में डकैती का मुकदमा दर्ज है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बदमाश तौसीफ ने 2019 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सिडकुल हरिद्वार की हर्बल प्रोडक्ट यूनिट कंपनी के कास्मेटिक सामान से लदे ट्रक को लूट लिया था। लूट के कई मामलों में बदमाश तौसीफ लगातार फरार चल रहा था। गुरुवार देर रात एसटीएफ के टीम ने गाजियाबाद पुलिस के सहयोग से बदमाश को गिरफ्तार किया है।