देहरादून। मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर रोक लगने के बाद भी नारसन बॉर्डर पर बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों का रेला उमड़ पड़ा। बॉर्डर पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और आईटीबीपी का कड़ा पहा रहा। इस दौरान पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाली छह सौ कारों को लौटा दिया। जबकि 3284 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें से 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिन्हें वापस भेजकर आइसोलेट होने के निर्देश दिए। वहीं, कोरोना जांच निगेटिव और रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही प्रवेश दिया गया। कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए शुक्रवार को मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। साथ ही जिले के सभी बॉर्डरों पर पुलिस के साथ आईटीबीपी को तैनात किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। जिसे देखते हुए शुक्रवार की सुबह से ही नारसन बॉर्डर पर कड़ा पहरा रहा। हालांकि, सुबह चार बजे से दूसरे प्रदेशों से आने वालों का भारी रेला बॉर्डर पर उमड़ पड़ा। ऐसे में पुलिस के सख्ती दिखानी पड़ी। पुलिस ने उत्तराखंड के निवासियों को पहचान पत्र दिखाकर रजिस्ट्रेशन और कोरोना जांच करवाने वालों को ही प्रवेश दिया गया। जिससे बॉर्डर पर कारों की लंबी लाइन लग गई। हाईवे पर जाम के हालात बन गए।