देहरादून। झंडा बाजार सहारनपुर रोड स्थित बीड़ी सिगरेट के थोक कारोबारी के यहां से 45 सिगरेट के डब्बे और सैकड़ों रुपये के सिक्के चोरी कर लिए गए। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि चोरी बीते छह से सात जनवरी की रात में हुई। इसे लेकर दुकान मालिक मोहित जायसवाल ने तहरीर दी। बताया कि चोर छट काटकर अंदर दाखिल हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।