नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सत्ताधारी पार्टी भाजपा अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है। दिल्ली में दो दिन चली मैराथन बैठक के बाद आज कुछ राज्यों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। उत्तराखंड में पहली सूची 16 जनवरी तक आ सकती है। इसी सिलसिले में दिल्ली में स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।