देहरादून। आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल को प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग पर दी जा रही नौकरियों के तहत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का आफर लैटर मिला। कर्नल कोठियाल को प्रतिमाह 8475 रुपये की वेतन मिलेगी। कोठियाल ने बेरोजगारों के साथ इस तरह से नौकरी के ऑफर को मजाक बताया। वह ऑफर लैटर लेकर सचिवालय पहुंचे। वहां उन्होंने आउटसोर्सिंग के नाम पर युवाओं से हो रहे खिलवाड़ का विरोध जताया। कर्नल कोठियाल ने कहा कि बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है,उनके हक से उनको महरूम किया जा रहा। मुझे चौकीदार की नौकरी दी है अब में युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनूंगा। बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशन खोरी और अवैध पैसा वसूला जा रहा है।