जब रक्षक की भक्षक बन जाये तो किसी पर भरोसा केसे करे, ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के कलियर क्षेत्र से सामने आया है यहा पर रहने वाली एक किशोरी ने अपने पिता पर घर मे बंधक बनाकर तीन माह तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित पिता की तलाश शुरू कर दी थी। इसी रात पुलिस ने आरोपित को कलियर हज हाउस मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आरोपित को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।