बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए लगातार प्रयासरत सीएयू के वार्षिक सम्मान समारोह में शिरकत करने दून आए बीसीसीआइ के सचिव जय शाह जाते-जाते उत्तराखंड में आइपीएल के आयोजन की उम्मीद को पंख भी लगा गए। समारोह में जय शाह ने कहा था कि उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआइ जल्द ही प्रदेश को बड़े मैच आवंटित करेगा। क्रिकेट प्रेमियों के साथ क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के पदाधिकारी भी जय शाह की इस घोषणा को राज्य को निकट भविष्य में आइपीएल की मेजबानी दिए जाने से जोड़कर देख रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह उत्तराखंड क्रिकेट के प्रभारी भी हैं। इस नाते रविवार को सीएयू के वार्षिक सम्मान समारोह में उन्होंने उत्तराखंड में क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने की बात कही। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को आइपीएल व अन्य बड़े मैचों के आयोजन की मेजबानी की उम्मीद भी दी। इसके बाद से सीएयू में राज्य को बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने की चर्चा तेज हो गई है। इस बाबत पूछे जाने पर सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा, यह हर्ष की बात है कि जय शाह उत्तराखंड क्रिकेट के लिए इतना सोच रहे हैं। सभी क्रिकेट संघ चाहते हैं कि उनके राज्य में आइपीएल के मैच हों। हम भी यही चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में उत्तराखंड को भी आइपीएल की मेजबानी मिल सकती है। हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।