कोषागार के करोड़ों रुपए गबन करने वाले अभियुक्तगणों को टिहरी पुलिस ने 24 घंटे से भी समय में किया गिरफ्तार कर लिया एसएसपी नवनीत सिंह के दिशा निर्देशों पर सटीक कारवाई।
वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी नमिता सिंह द्वारा थाना नरेंद्रनगर पर तहरीर देते हुए बताया कि कोषागार नरेंद्रनगर में कार्यरत कोषाधिकारी श्री जगदीश चंद्र, लेखाकार श्री विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी श्री सोहबत सिंह पडियार के द्वारा विगत कुछ वर्षों से कोषागार के ई-पोर्टल पर लॉगिन कर पेंशनर्स के डाटा में छेड़छाड़ कर पेंशनर के बैंक खातों के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के बैंक खातों में फर्जी तरीके से पेंशन/एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया गया है।
प्रथम दृष्टया ₹ 2,48,46,829/-(दो करोड अडतालिस लाख छियालिस हजार आठ सौ उनत्तीस) का गबन पाया गया।पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग ज्यादातर उन पेंशन फाइलों को छांटते थे जिन पेंशनर्स की मृत्यु हो चुकी है, फिर हम लोग ई-पोर्टल में उनके GRD नंबर पर उन्हें जीवित दर्शा कर उनके खातों तथा नाम को कूटरचना कर अपने परिचितों का खाता नंबर/ नाम आदि डाल देते थे तथा रुपया अपने परिचितों के खाते में डाल देते थे। इसके पश्चात अपने परिचितों को कमीशन के रूप में कुछ रुपये देकर बाकी सारे रुपये वापस ले लेते थे तथा इस प्रकार एक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से कूटरचना एवं फर्जीवाड़ा कर अपने लिए धन जमा कर रहे थे।