सोशल साइट पर इन दिनो एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपनी असली उम्र का खुलासा किया है। ये महिला बेहद ही खुबसूरत, कमसीन लगती है और हर कोई उसे अपने साथ डेट पर ले जाने के लिए तरसता है, लेकिन जैसे ही वह अपने असली उम्र बताती है लोगो को आश्चर भी होता है और घबराहट भी, जिसकी वजह से वो उससे दूरी बनाने लगते हैं। वीडियो को लगभग 90 लाख व्यूज मिल चुके हैं, वहीं 41 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं। महिला की सही उम्र 44 साल है, पर वो देखने मे किसी कॉलेज गर्ल से कम नहीं लगती।