रुद्रपुर : ऊधमसिंहनगर जिले में पत्नी की गला घोंटकर हत्या का मामला सुर्खियों में है। हत्यारोपित पति ने हत्या करने के बाद खुद की कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दहेज में मिली कार के सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त होने के बाद पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। आरोप है कि आरोपित पति मशकूर पत्नी फराह और ससुराल वालों पर इस कार को बेचकर दूसरी बड़ी गाड़ी दिलवाने का दबाव बना रहा था। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे फराह के भाइयों समेत अन्य स्वजनों ने बताया कि निकाह में अपनी हैसियत के अनुसार खूब दान दहेज दिया था। मशकूर को अल्टो कार भी दी थी। 28 दिसंबर को हल्द्वानी रोड स्थित टांडा जंगल में कार सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। मशकूर भी घायल हुआ था। पुलिस पूछताछ में मशकूर ने बताया कि कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही पत्नी उससे कुछ नहीं बोल रही थी। गुरुवार सुबह पत्नी की हत्या के बाद साढ़े छह बजे के आसपास मशकूर सीधे कोतवाली पहुंचा। जहां कुछ कांस्टेबल और नाइट ड्यूटी में तैनात रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी मौजूद थे। मशकूर ने बताया कि उसने अपनी अपनी की हत्या कर दी है। सुबह-सुबह उसकी इस बात पर एकबारगी पुलिस कर्मियों को यकीन नहीं हुआ। एसआइ जोशी टीम के साथ मशकूर को लेकर उसके घर पहुंचे तो फराह की लाश बिस्तर में पड़ी मिली।