आज खटीमा पहुंचेंगे गडकरी, करेंगे संकल्प यात्रा का समापन – The Hill News

आज खटीमा पहुंचेंगे गडकरी, करेंगे संकल्प यात्रा का समापन

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को खटीमा में ही थे। पार्टी ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में अलग-अलग तिथियों पर विजय संकल्प यात्रा का शुरुआत की थी। चरणबद्ध ढंग से यात्राएं आगे बढ़ीं। कुमाऊं मंडल की यात्रा मंगलवार को खटीमा पहुंचकर संपन्न हो जाएगी, जबकि गढ़वाल मंडल की यात्रा छह जनवरी को उत्तरकाशी में संपन्न होगी। वहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *