भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 272 रन बनाए। भारत के सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सीरीज के उपकप्तान केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक भी पूरा किया। वे पहले दिन के अंत तक खेले और 122 रन बनाकर नाबाद लौटे।
केएल राहुल ने सेंचुरियन में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शतक लगाते ही कई रिकॉर्ड भी बनाए। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के एक 13 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा। आपको बता दें कि राहुल का बतौर ओपनर एशिया के बाहर ये 5वां शतक है। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (4) को पीछे छोड़ दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने एशिया के बाहर आखिरी बार 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 151 रन बनाए थे। उसके 13 साल बाद आज उनका ये रिकॉर्ड टूटा है। अब राहुल से ऊपर ग्रेट सुनील गावस्कर हैं जिनके नाम एशिया के बाहर बतौर ओपनर 15 शतक दर्ज हैं। वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री ने भी 3-3 शतक लगाए हैं।