देहरादून। हरिद्वार जिले के रुड़की में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित दंपती की धरपकड़ को हैदराबाद गई उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) पर जानलेवा हमला हुआ है। इस दौरान आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन आरोपित पति फरार हो गया। एसटीएफ महिला को लेकर बामुश्किल वहां से लौटी।
स्पेशल टास्क फोर्स के अनुसार, 20 दिसंबर 2019 को गंगनहर के ग्राम प्रधान कमरेआलम की रुड़की कचहरी के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर खालापार निवासी शातिर वसीम और उसकी पत्नी शमा परवीन पर था। वारदात के बाद से ही दंपती फरार था। इस मामले में आरोपित दंपती पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी उत्तराखंड पुलिस ने घोषित किया था।