उत्तरप्रदेश चुनावः दस दिन में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा – The Hill News

उत्तरप्रदेश चुनावः दस दिन में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा

खबरें सुने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस दिन के भीतर दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। मोदी आज दोपहर काशी पहुंचकर जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मोदी खरियांव में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वो हजारों करोड़ों की 22 विकास परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

इससे पहले उन्होंने 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, मोदी खरियांव में स्थित पी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी की आधारशिला रखेंगे। 30 एकड़ जमीन पर बनने वाले बनास डेयरी प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध को प्रोसेस करेगी। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय किसानों को नए मौके भी मिलेंगे। इसके साथ ही मोदी बनास डेयरी से जुड़े पौने दो लाख दूध उत्पादकों के खातों में लगभग 35 करोड़ रुपये ट्रांसफर भी करेंगे। इसके अलावा पीएम रामनगर के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संयंत्र के लिए बायोगैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *