देहरादून। प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद पर डा. राकेश कुमार को नियुक्त किया है। डा. राकेश कुमार पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। उत्तराखंड कैडर के डा. कुमार 1992 बैच के अधिकारी हैं। फरवरी 2020 में उन्होंने वीआरएस लिया था। उस समय वह यूएस एड के चीफ एडवाइजर के पद पर तैनात हुए थे। डा. राकेश कुमार पौडी, देहरादून और नैनीताल के डीएम रहे हैं। कई विभागों के सचिव रहे हैं।