जानिये- कौन हैं यूपी के रहने वाले ब्रायन, जिनके हुनर पर फिदा हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव – The Hill News

जानिये- कौन हैं यूपी के रहने वाले ब्रायन, जिनके हुनर पर फिदा हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव

देशभर में छोटे लोहिया नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली गई साइकिल यात्रा में 30 किलोमीटर साइकिल चलाने वाले नोएडा के 12 वर्षीय छात्र ब्रायन अवाना खूब चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav, former Chief Minister of Uttar Pradesh and National President of Samajwadi Party) ने प्रोत्साहित किया। अखिलेश यादव ने लखनऊ में मुलाकात के दौरान ब्रायन अवाना की जमकर सराहना की।

उन्होंने ब्रायन से यह भी कहा कि वह अपना हौसला इसी तरह बरकरार रखें और भविष्य में भी साइकिल चलाते रहें। अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता राहुल अवाना, दिनेश अवाना, निशांत कहराना और सक्षम अवाना भी मौजूद रहे।

दरअसल, ब्रायल अवाना द्वारा एक दिन में यात्रा के दौरान इतनी लंबी दूरी तक साइकिल चलाने की बात की जानकारी होने पर अखिलेश यादव में ब्रायन को खुद लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्र का हौसला बढ़ाने के साथ को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर एक साइकिल भी भेंट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *