लखीमपुर खीरी हिंसा में एसआईटी रिपोर्ट पर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार और बढ़ गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग पर जहां एकजुट विपक्ष ने लगातार तीसरे दिन संसद नहीं चलने दी, वहीं विपक्ष के इस रुख से सरकार बेपरवाह नजर आई। ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र के बाकी बचे चार कार्य दिवस के भी हंगामे की भेंट चढ़ने के आसार बन रहे हैं।विपक्ष ने शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों में जबर्दस्त हंगामा किया। दोनों ही सदनों में विपक्ष कार्यस्थगत प्रस्ताव के तहत तत्काल चर्चा कराने और केंद्रीय राज्यमंत्री मिश्र के इस्तीफे की मांग की। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के चंद मिनटों बाद ही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। लोकसभा में हंगामे के बीच आधे घंटे प्रश्नकाल चला।