सिंगापुर में नौकरानी को गाली देने और न्याय में बाधा डालने के आरोप में भारतीय मूल के दंपती को जेल की सजा सुनाई गई है। सिंगापुर कोर्ट ने शुक्रवार को दंपती को आठ महीने के लिए जेल भेज दिया है। मेड (नौकरानी) की शिकायत पर कोर्ट ने दंपती के खिलाफ फैसला सुनाया है। दंपती को यहां के जनशक्ति मंत्रालय (एमओएम) द्वारा ब्लैक लिस्ट में पहले ही डाला जा चुका था, इसके बावजूद दंपती नौकरानी को काम के दौरान गाली गलौज और उसके साथ बदसलूकी करता था।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, सैयद मोहम्मद पीरन और सैयद अमीर हमजा ने एक इंडोनेशिया की घरेलू नौकरानी को काम पर रखा था। दंपती ने नौकरानी को काम पर रखने के लिए सिंगापुर सरकार के सामने झूठी जानकारी दी। साथ ही न्याय व्यवस्था में बाधा भी डाला। इतना ही नहीं, जब नौकरानी घर में काम करने लगी तो कुछ समय बाद ही दंपती ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। यहां तक कि उसे गाली गलौज का भी सामना करना पड़ा और आए दिन नौकरानी को काम से बाहर निकालने की धमकियां भी मिलने लगी। इस तंग आकर नौकरानी ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत की।