फेसबुक पर महिला से दोस्ती कर 16 लाख ठगने वाला गिरफ्तार – The Hill News

फेसबुक पर महिला से दोस्ती कर 16 लाख ठगने वाला गिरफ्तार

खबरें सुने

नैनीताल: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने फेसबुक में दोस्ती कर महिला से करीब 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अफ्रीका के नागरिक को गिरफ्तार किया है। गत माह राजीव नगर बंगाली कालोनी निवासी शीला चतुर्वेदी पत्नी दीपक कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व उसकी क्रिस ईडन नामक व्यक्ति से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई। महिला ने बताया कि सात अक्टूबर को उसके पास फोन आया। जिसने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट का कर्मचारी बताते हुए लंदन से पार्सल आने की जानकारी दी। बताया कि पार्सल 45 लाख रुपये का है। इस कारण कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया है। महिला को उसके फेसबुक मित्र ने उपहार भेजे जाने की जानकारी दी। फोन करने वाले ने उससे पार्सल छुड़ाने के एवज में 95 हजार रुपये भेजने को कहा। महिला ने उसके बताए अकाउंट में पैसे भेज दिए। जिसके बाद दूसरे नंबर से फोन कर इनकम टैक्स की कार्यवाही के नाम पर डरा कर साढ़े चार लाख रुपये की डिमांड की गई। महिला ने जेवरात गिरवी रखकर फिर से पैसे भेज दिए। इसी प्रकार डरा धमकाकर विदेशी नागरिक ने महिला से करीब 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इसके बाद भी आरोपित लगातार महिला को फोन कर पैसों डिमांड कर रहा था। उधर, महिला ने आरोपित की भेजी गई रसीद की जांच की तो वह फर्जी पाई गई। जिसके बाद महिला ने क्रिस ईडन नामक व्यक्ति व एक अन्य अज्ञात महिला के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से मूल रूप से वेस्ट अफ्रीका के आवोरियन निवासी करीम कोन पुत्र जेरीगोवे सोवन्डे को उसके हाल निवास चंदन बिहार, बाहरी नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *