राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और बाबा रामदेव पर जमकर हमला बोला राणा ने कहा कि राज्य की फैक्ट्रियों में 70 प्रतिशत स्थानियों को रोजगार देना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। वहीं बाबा रामदेव की फैक्ट्री में प्रदेश के केवल 20 फीसदी युवाओं को ही नौकरी पर रखा गया है। ऐसे में वो बाबा की फैक्ट्री पर जल्द ही ताला जड़ेंगे नियमानुसार 70 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। राणा ने कहा कि प्रदूषण फैला रही बाबा की फैक्ट्री का जहर झेलें हम और रोजगार बाहर वालों को मिले यह कतई नहीं चलेगा।