नई दिल्ली। कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन वायरस का प्रकोप कम नही हुआ है। बॉलीवुड में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारता रहा है। बीते कुछ दिनों से सेलेब्स के फिर से कोरोना पॉजिटिव होने और बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) द्वारा किए गई कार्यवाही की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सीमा खान और महीप कपूर कोरोना पॉजिटिव
सोमवार को करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अभिनेता सोहेल खान की सीमा खान और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। बीएमसी ने अपनी कार्यवाही में कहा कि सबसे पहले सीमा खान में मामूली लक्षण थे, 11 दिसंबर को उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसी दिन करीना और अमृता ने भी टेस्ट पॉजिटिव आया था। तीनों करण जौहर द्वारा आयोजित एक पार्टी में मिली थीं।