
हल्द्वानी: भाजपा ने जन सुझाव रथ यात्रा के बाद विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत कर दी है। गढ़वाल में यात्रा 18 दिसंबर को हरिद्वार और कुमाऊं में 19 दिसंबर को बागेश्वर से शुरू होगी। इसके जरिये भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाएगी।

आम्रपाली संस्थान में पत्रकारों से रूबरू भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि हरिद्वार में 18 दिसंबर को विजय संकल्प रथ यात्रा के शुभारंभ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल रहेंगे। गढ़वाल क्षेत्र में यह यात्रा पांच जनवरी को उत्तरकाशी में संपन्न होगी। कुमाऊं की 29 सीटों के लिए यात्रा 19 दिसंबर को बागेश्वर से शुरू होगी। वहां पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे। कुमाऊं की यात्रा चार जनवरी को खटीमा में संपन्न होगी। कौशिक ने बताया कि इस बीच तमाम वरिष्ठ नेता भी यात्रा में शामिल होंगे।