अभी IPL का दूसरा चरण शुरू भी नहीं हुआ था कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को बड़ा झटका लगा हैं। टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, उनके आगामी टी-20 विश्व कप खेलने पर भी संशय है। बता दें कि इंग्लैंड में 21 वर्षीय वाशिंगटन को अंगुली में लगी चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। इसके अलावा वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह बंगाल के क्रिकेटर आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है।