नैनीताल में बनेगा देश का पहला एस्ट्रो विलेज – The Hill News

नैनीताल में बनेगा देश का पहला एस्ट्रो विलेज

खबरें सुने

नैनीताल। सरोवर नगरी से सटे गांधी ग्राम ताकुला में निर्माणाधीन एस्ट्रो विलेज राज्य का पहला स्टार गेजिंग सेंटर होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार का नया माध्यम भी बनेगा। एस्ट्रो विलेज का आकर्षक डिजाइन बनकर तैयार है। छह माह में काम पूरा होते ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। डीएम धीराज सिंह गर्बयाल ने बताया कि स्टार गेजिंग की संभावनाएं देश के चुनिंदा राज्यों में ही हैं, जिनमें उत्तराखंड विशेष स्थान रखता है। नगर से मात्र पांच किमी की दूरी पर बनाए जा रहे एस्ट्रो विलेज में काटेज शीशे व लकड़ी से तैयार किए जा रहे हैं।

इसकी छत भी शीशे की होगी, जिससे कमरे के भीतर से तारों व नक्षत्रों को देखने का आनंद लिया जा सकेगा। यह स्थान खुले आसमान के नीचे प्रदूषण से मुक्त है। इससे अंधेरी रातों में हजारों तारों के साथ ग्रह-नक्षत्रों को बिना व्यवधान के निहारा जा सकता है। यहां शीत ऋतु में विंटर लाइन का तो मानसून काल में रंग बिरंगे बादलों का आनंद लिया जा सकेगा। इसपर करीब 2.48 करोड़ की लागत आएगी। इन दिनों काटेज निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। यहां पर्यटकों को खगोलीय दुनिया की जानकारी देने के लिए अत्याधुनिक दूरबीन भी स्थापित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *