कांग्रेस बोली साबित हुआ कि धामी हैं खनन प्रिय मुख्यमंत्री – The Hill News

कांग्रेस बोली साबित हुआ कि धामी हैं खनन प्रिय मुख्यमंत्री

खबरें सुने

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस ने कटघरे में खड़ा कर दिया हैं। अवैध खनन में चालान कटने वाले तीन वाहनों को छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री धामी की ओर से पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट के पत्र ने हंगामा मचा दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस पत्र ने साबित किया है कि मुख्यमंत्री धामी खनन प्रिय मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस के नेता उप सदन करन महारा और प्रवक्ता गरिमा दौसानी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के मौखिक आदेश वाले इस पत्र से स्पष्ट होता है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की शय पर धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। खनन में संलिप्त लोगों को पूरी तरह से मुख्यमंत्री का संरक्षण है। बता दें, प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ की तरफ से एसपी बागेश्वर को लिखा गया एक पत्र कल से सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है। दरअसल इस पत्र में सीएम के सलाहकार ने एसपी से जिले में पुलिस द्वारा किए गए तीनों चालानों को निरस्त करने के लिए कहा है। वहीं इस पत्र में सलाहकार ने लिखा है कि उन्हें इसके लिए मुख्यमंत्री ने मौखिक निर्देश दिए हैं। वहीं चर्चाएं चल रही है कि नियम तोड़ने वाले भार वाहनों के चालान निरस्त करके सीएम स्वयं राजस्व हानि क्यों करने में लगे हैं।सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहा है। उसमें प्रेषक का नाम नंदन सिंह बिष्ट लिखा गया है। मुख्यमंत्री के सलाहकार के लेटरहेड पर जारी इस पत्र में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री जी के मौखिक निर्देशनुसार मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि दिनांक 29/11/2021 को बागेश्वर यातायात पुलिस, बागेश्वर द्वारा किये गए वाहन संख्या यूके 02सीए 0238, यूके02सीए 1238 और यूके 04सीए 5907 के चालान को निरस्त करने का कष्ट करें। पत्र की प्रति संभागीय पवरिवहन अधिकारी बागेश्वर को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है। यह पत्र एसएसपी बागेश्वर के नाम लिखा गया है।  पता चला कि वाहन संख्या यूके 02सीए 0238, यूके02सीए 1238 भार वाहन हैं और दोनों किसी मनोज कुमार शाह के नाम से दर्ज हैं। यूके02सीए 1238 के नाम पर 14200 का चालान पैंडिंग है जबकि यूके 02सीए 0238 नंबर वाले वाहन पर 15600 रूपये का चालान पैंडिंग है। जबकि यूके 04सीए 5907 नंबर वाला भार वाहन हरीश कुमार शाह के नाम दर्ज है। इस वाहन पर 13000 रूपये का चालान पैंडिंग है। इस जानकारी से स्पष्ट है कि मनोज कुमार शाह और हरीश कुमार शाह का आपस में कोई न कोई कनेक्शन तो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *