मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को अग्रणी बनाने का लक्ष्य हम जनता को साथ लेकर ही तय करेंगे। सरकार की प्राथमिकता महज घोषणा की जगह धरातल पर विकास को उतारना है। ऋषिकेश एम्स के सेटेलाइट सेंटर का पीएम नरेन्द्र मोदी हल्द्वानी में होने जा रही संकल्प रैली में शिलान्यास करेंगे। इसका लाभ समूचे कुमाऊं मंडल को मिलेगा।
सीएम ओखलकांडा ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र खनस्यू पहुंचे। यहां उन्होंने 3.67 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व 34.20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि सरकार दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में इतना विशाल जनसमूह वह पहली बार देख रहे है। पीएम मोदी ने एक सैनिक के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया। यह प्रदेश के हर सैनिक का सम्मान है। 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित विजय संकल्प रैली में पीएम बड़ी सौगात देंगे।