देहरादून। पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे एलआइयू कर्मचारी ने दस्तावेजों में कमियां बताकर युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। यही नहीं आरोपित ने युवती से 500 रुपए लिए और शराब की बोतल मांगी। युवती के इन आरोपों के बाद तहरीर पर वसंत विहार थाना पुलिस ने एलआइयू कर्मी केदार पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रेमनगर की रहने वाली युवती ने बताया कि उन्होंने 25 नवंबर को पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। जांच के लिए रविवार को एलआइयू कर्मचारी युवती के घर पहुंचा और दस्तावेजों में कुछ कमियां बताकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। आरोपित ने दबाब बनाया कि अगर ये बात किसी को बताई तो वह पासपोर्ट कभी नहीं बनने देगा। युवती ने बताया कि कर्मचारी ने रिश्वत के रूप में 500 रुपये तो लिए ही और इसके बाद शराब की बोतल भी मांगने लगा। एसओ वसंत विहार नरेश राठौड़ ने बताया कि एलआइयू कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।