प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून पहुंच कर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया हालांकि इस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अलग अंदाज यानी गढ़वाली भाषा में प्रदेश की जनता का अभिनंदन किया। हालांकि इस संबोधन के दौरान मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का बखान करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा को सत्ता पर काबिज होने की अपील की। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस देहरादून दौरे से आगामी चुनाव के मद्देनजर चुनावी शंखनाद कर दिया है। प्रधानमंत्री के आज वे विशाल जनसभा के बाद 24 दिसंबर को भी कुमाऊं में जनसभा को संबोधित करने आ सकते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड रुपए से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की है। राज्य की सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है। इसी क्रम में आज अट्ठारह हजार करोड रुपए से अधिक की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड राज्य में विकास की गंगा बहा है। अटल बिहारी बाजपेई सरकार ने इस देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने का प्रयास किया। अटल सरकार के बाद देश में राज्य करने वाली सरकारों ने कोई भी काम नहीं किया