काशीपुर : उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय महिला बाक्सर प्रियंका चौधरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली निवासी पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दहेज में 50 लाख रुपये और एसयूवी कार की मांग पूरी न होने पर उनके साथ मारपीट की गई।
काशीपुर के मोहल्ला आर्यनगर निवासी प्रियंका ने बताया कि उनकी शादी जड़ौदा कला नजफगढ़, नई दिल्ली निवासी अधिवक्ता संदीप लांबा से आठ जून 2019 को हुई। प्रियंका का आरोप है कि शादी के बाद पति संदीप लांबा, ससुर जगदीश प्रसाद लांबा और सास कमला लांबा ने 50 लाख रुपये और एसयूवी कार की मांग को लेकर उत्पीडऩ शुरू कर दिया। इसी बीच पति ने उसके साथ मारपीट भी की। इससे तंग आकर वह मायके लौट आई। दोनों पक्षों में समझौते की कई कोशिश हुई। लेकिन ससुराल पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा। बाक्सर प्रियंका चौधरी की तहरीर पर पति सहित तीन ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।