प्रधानमंत्री मोदी की रैली परेड मैदान में होने जा रही है ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून में परेड मैदान के लगभग 500 मीटर की परिधि मैं आने वाले तमाम स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश के अनुसार जिलाधिकारी देहरादून के पत्र अनुसार प्रधानमंत्री के जनसभा कार्यक्रम के मध्यनजर परेड ग्राउण्ड देहरादून के निकट 500 मीटर की परिधि में संचालित समस्त विद्यालयों को पूर्णतः बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 04.12.2021 को परेड ग्राउण्ड देहरादून से 01 किलोमीटर परिधि के अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी क्षेत्र के पब्लिक विद्यालयो को पूर्णतः बन्द रखने हेतु सभी प्रबन्धक / प्रधानाचार्यों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यावाही से अधोहस्ताक्षरी एवं जिला प्रशासन को भी अवगत करायें।