क्रिकेट ही नहीं मॉडलिंग में भी जलवा बिखेर चुकी हैं मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट की वनडे और टेस्ट कप्तान मिताली राज को क्रिकेट की दुनिया में लेडी तेंदुलकर भी कहा जाता है। क्रिकेट के मैदान पर तो वे अक्सर धमाल मचाती नजर आती हैं साथ ही सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के लिए भी मिताली सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

कुछ साल पहले फेमस मैग्जीन वॉग (VOGUE) के कवर पेज पर उन्हें शाहरुख खान और नीता अंबानी के साथ देखा जा चुका है। इसके अलावा मिताली राज जस्ट फॉर वुमेन (Just For Women), स्मार्ट लाइफ (Smart Life) और फेमिना जैसी फेमस मैग्जीन की भी कवर गर्ल बन चुकी हैं।

इसके अलावा मिताली राज को एक बार फैशन ब्रॉन्ड के फैशन शो में रैम्प पर भी देखा जा चुका है। ये बात है 16 फरवरी 2020 की जिसका पोस्ट मिताली ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। उन्होंने लैक्मे फैशन वीक 2020 की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था कि, हम अच्छे दिखने की कोशिश में इतना बिजी हो जाते हैं कि अच्छा फील करना भूल जाते हैं।

वहीं कुछ साल पहले ही मिताली राज का एक बोल्ड फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस फोटो शूट में मिताली बस ब्लैक ब्रालेट और ब्लैक पैंट्स में बैट के साथ नजर आ रही थीं। इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें मिताली की फिटनेस को दर्शाया गया था। हालांकि इसके लिए भारतीय महिला टीम की कप्तान को ट्रोल भी होना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *