देहरादून: उत्तराखंड राज्य में पक्षी विविधता के दस्तावेजीकरण और संरक्षण के उद्देश्य से द्वितीय उत्तराखंड बर्ड काउंट (UBC 2025) का आयोजन 15 और 16 नवंबर 2025 को किया जा रहा है. यह आयोजन स्थानीय पक्षीप्रेमियों, सामुदायिक समूहों, शैक्षणिक संस्थानों, प्रकृति मार्गदर्शकों, उत्तराखंड वन विभाग तथा उत्तराखंड राज्य जैव विविधता बोर्ड के समन्वित सहयोग से संपन्न होगा.
यह आयोजन उत्तराखंड राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (9 नवंबर 2000) के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जो राज्य की समृद्ध प्राकृतिक धरोहर के प्रति जन-जागरूकता को प्रोत्साहित करने का एक उपयुक्त अवसर है.
विगत वर्ष आयोजित प्रथम राज्यव्यापी पक्षी गणना (2024) के दौरान प्रतिभागियों द्वारा राज्य में पाई जाने वाली 731 ज्ञात पक्षी प्रजातियों में से 399 प्रजातियों का प्रेक्षण एवं अभिलेखन किया गया था, जो राज्य की पक्षी विविधता एवं नागरिक सहभागिता की महत्ता को दर्शाता है.
इस वर्ष के आयोजन में राज्य के सभी जनपदों में कुल 81 से अधिक समन्वित बर्डिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 62 सार्वजनिक पक्षी अवलोकन भ्रमण तथा 19 स्थानीय, आमंत्रण-आधारित कार्यक्रम सम्मिलित हैं.
यह आयोजन पूर्णतः सामुदायिक सहभागिता पर आधारित है, जिसमें स्थानीय पक्षीप्रेमियों, विद्यालयों, ग्राम स्तरीय समूहों एवं प्रकृति मार्गदर्शकों की सक्रिय भागीदारी है. कार्यक्रम का संचालन विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों जैसे चमोली, उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्र, मध्य हिमालय एवं शिवालिक की वनाच्छादित पर्वत श्रृंखलाएं, तथा तराई-भाबर के मैदानी क्षेत्र, में किया जाएगा.
इस अवसर पर स्वतंत्र पक्षीप्रेमियों की भी व्यापक भागीदारी अपेक्षित है, जिससे यह आयोजन राज्य के वार्षिक पक्षी कैलेंडर का एक प्रमुख अंग बन गया है.
UBC 2025 समावेशिता एवं सुगमता को भी प्राथमिकता देता है. इस हेतु दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित पक्षीप्रेमियों द्वारा विशेष पक्षी अवलोकन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.
इस वर्ष महिला प्रतिभागिता में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, वे राज्यस्तरीय समन्वय एवं स्थानीय कार्यक्रमों के संचालन में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.
अद्यतन कार्यक्रम विवरण, आयोजन स्थलों की जानकारी एवं सहभागिता हेतु लिंक शीघ्र ही वेबसाइट https://birdcount.in/event/uttarakhand-bird-count/ पर उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे अपनी पक्षी प्रेक्षण चेकलिस्ट 23 नवंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें.