मलाइका एक बार फिर हुई Oops Moment का शिकार

स्टाइल हो या फिटनेस Malaika Arora कभी भी अपने फैंस को इंप्रेस करने से नहीं चूकती हैं. जब फैशन की बात आती है तो मलाइका हमेशा बोल्ड चॉइस करती हैं. अपने जिम लुक से लेकर शानदार रेड-कार्पेट अपीयरेंस तक वह हमेशा ही लोगों को सरप्राइज कर जाती हैं. लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान मलाइका ओप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.
बॉलीवुड की दिग्गज से दिग्गज एक्ट्रेसेज को भी ओप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा है और हाल ही में मलाइका अरोड़ा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. आज हम आपको साल 2020 के मिस डीवा यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले के रेड कार्पेट पर घटी एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं.
ओप्स मोमेंट का शिकार हुईं मलाइका
इवेंट के दौरान मलाइका को फ्लोर-स्वीपिंग वन-शोल्डर रफल्ड गाउन में मल्टीपल लेयर्स पहने देखा गया था. ये आउटफिट थाई-हाई स्लिट गाउन जॉर्जेस व्हील नाम के एक डिजाइनर लेबल का था. गाउन में यलो कलर के कई शेड्स थे और रफल्स द्वारा बनाए गए फ्लोरल पैटर्न ने ड्रेस को और भी खास बना दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *