मॉनसून सत्र@5वां दिन: भू-कानून पर बनेगी कमेटी, पुलिसकर्मियों को मिलेंगे एकमुश्त ₹10 हजार

इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. सदन के भीतर सवाल-जवाब का दौर भी चल रहा है. यह सत्र को आगामी चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आज मॉनसून सत्र के पांचवें दिन प्रश्नकाल 12.15 बजे तक चला. प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। घोषणाएं :

१. भू कानून पर पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन

2. पुलिसकर्मियों के लिए एकमुश्त 10 हज़ार प्रोत्साहन राशि की घोषणा

3. समूह – ग की भर्ती में एक साल आयु में छूट के बाद अब समूह ख पीसीएस की भर्ती में भी एक साल की छूट

4. विधायक निधि में होने वाली एक करोड़ की कटौती वापस. कोविड की वजह से विधायक निधि में की जा रही थी कटौती. विधायकों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है.

5. सरकारी डिग्री कॉलेजों के छात्रों को भी दिए जाएंगे टैबलेट. 10वीं और 12वीं के छात्रों को पहले ही टैबलेट देने की घोषणा की जा चुकी है.

6. अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 1 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रवेश पखवाड़ा मनाया जाएगा.

7. डॉक्टर शिक्षा नंद छात्रवृत्ति अब 11 छात्रों की जगह 100 छात्रों को मिलेगी. छात्रवृत्ति की राशि 250 से बढ़ाकर 1500 की गई.

8. प्रत्येक विद्यालय में शौचालय ठीक कराए जाएंगे.

9. कोविड तीसरी लहर आने की स्थिति में बच्चों के लिए आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है. अन्य प्रदेशों के बच्चों के लिए भी व्यवस्था की गई है.

10. विधानसभा सत्र के दौरान चिकित्सा विभाग के अंतर्गत समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ के ऐसे कार्मिक जो COVID-19 की रोकथाम आदि में कार्य कर रहे हैं, उनको ₹3000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *