Khushi Kapoor ने कलरफुल ‘ब्रॉलेट’ पहन करवाया ‘बीच’ पर फोटोशूट

नई दिल्ली, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी हालिया वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें वह अपनी बहन के साथ दुबई में वेकेशन मनाते नजर आ रही हैंl हालिया तस्वीर में खुशी कपूर को बहन जाह्नवी कपूर के साथ नाइट आउट करते देखा जा सकता हैl इस अवसर पर उन्होंने कलरफुल ब्रॉलेट और बकेट हैट पहन रखी हैl उन्होंने यह तस्वीर बीच के आगे खड़े होकर खिंचवाई हैl फोटो में दुबई का खुला आसमान देखा जा सकता हैl

तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी कपूर ने लिखा है, ’99 समस्याएं हैं लेकिन समुद्र का बीच उसमें से नहीं हैl’ उन्होंने कुल 3 तस्वीरें शेयर की हैl पहली तस्वीर में खुशी कपूर को कलरफुल ब्रालेट और बकेट हैट पहनकर पोज करते हुए देखा जा सकता हैl वहीं दूसरी फोटो में वह पानी में मस्ती करती नजर आ रही हैंl वहीं तीसरी फोटो में वह अपनी बहन के साथ समुद्र को एंजॉय कर रही हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *