देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब प्रभारी हरीश रावत गुरुवार शाम दिल्ली पहुंच गए। पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर बुधवार को देहरादून में पंजाब के मंत्रियों व विधायकों के साथ हुई बैठक की रिपोर्ट रावत शुक्रवार को हाईकमान को सौंपेंगे।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत फिर पंजाब कांग्रेस के संकट के समाधान को सक्रिय हैं। पंजाब के 30 से ज्यादा विधायकों, जिनमें कुछ मंत्री भी शामिल हैं, के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बागी तेवर दिखाने के बाद हाईकमान के निर्देश पर रावत ने इन विधायकों से बात की। इसके बाद बुधवार को चार मंत्री व तीन विधायक प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंचे। एक होटल में लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद मंत्री व विधायक पंजाब लौट गए, जबकि रावत ने कहा कि अब सभी संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा था कि वह जल्द अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप देंगे।