Uttarpradesh: गोरखपुर में कोका कोला प्लांट का शिलान्यास, सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना – The Hill News

Uttarpradesh: गोरखपुर में कोका कोला प्लांट का शिलान्यास, सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको के बाद अब कोका कोला का बॉटलिंग प्लांट भी लगने जा रहा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के सेक्टर 27 में इस प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने निजी क्षेत्र और गीडा की 2251 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

गीडा के प्लास्टिक पार्क में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने जनसमूह को भी संबोधित किया. उन्होंने विकास की बात के साथ-साथ विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला और गोरखपुर से ही बिहार चुनाव को भी साधा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग जिस तरह से [प्रधानमंत्री] पर गाली दे रहे हैं, वह अशोभनीय है और इसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, “दुर्गा सप्तसती में कुपुत्र हो सकता है, माता कभी कुमाता नहीं हो सकती हैं. पीएम की मां के प्रति जैसे शब्द का प्रयोग राजद और कांग्रेस के मंच से हुआ है, वह देश की 140 करोड़ की आबादी बर्दाश्त नहीं कर सकती है.” उन्होंने ईवीएम पर विपक्ष के रुख पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष जब ईवीएम से जीतता है तो ठीक है, लेकिन भाजपा जीतती है तो बेईमानी और वोटर लिस्ट में खराबी दिखने लगती है.

सीएम ने इंडी गठबंधन की राजनीति को गुलामी की तरफ धकेलने वाली राजनीति बताया और कहा कि ये विकसित भारत के बैरियर हैं, जिसे भारत का किसान, मातृशक्ति और युवा उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि गीडा या प्रदेश में कोई सपाई गुंडा टैक्स नहीं ले सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में, और वह भी गीडा में, निवेश 2017 के पहले एक सपना था. उन्होंने कहा कि जिस तरह गोरखपुर में निवेश हो रहा है, वैसे ही प्रस्ताव अन्य जिलों में भी आ रहे हैं. उन्होंने जोर दिया कि डबल इंजन की सरकार सड़क, पुल और संस्थान के माध्यम से विकास को आम जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जब सरकारें जन भावना से काम करती हैं तो परिणाम भी आते हैं, और 2251 करोड़ की विकास योजनाएं इसी का परिणाम हैं.

सीएम ने प्लास्टिक पार्क का भी निरीक्षण किया और कहा कि 120 करोड़ के निवेश से लगे उद्योग का लोकार्पण किया गया है, जहां काम करने वाला युवा गोरखपुर, अयोध्या, आजमगढ़, कुशीनगर आदि जिलों का है, जिससे पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि पहले युवा देश-दुनिया भटकते थे और उनके पास पहचान का संकट था, वे कहीं यह नहीं बताते थे कि वे यूपी के हैं. लेकिन दंगा और भ्रष्टाचार से मुक्त यूपी में अब पहचान का संकट नहीं है और अपने ही गांव, शहर में रोजगार की गारंटी भी मिल रही है.

सीएम ने पर्यावरण के अनुकूल निवेश की गारंटी देने की भी बात कही और बताया कि सीईटीपी का निर्माण हो रहा है, जिससे औद्योगिक कचरे से राप्ती और आमी प्रदूषित नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि अब ट्रीट किया गया पानी खेती और फैक्ट्रियों के प्रयोग में हो सकेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 35 वर्षों से सीईटीपी का कार्य लंबित था, अब इसका शिलान्यास हुआ है. सिपेट के स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम भी प्लास्टिक पार्क में होगा, जहां से डिग्री लेकर युवाओं को गीडा में ही नौकरी मिलेगी.

सीएम ने कहा कि गीडा में विकास कार्यों के लिए 281 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन हुआ है. कोका कोला का प्लांट 700 करोड़ रुपये के निवेश से लगा है, जिसमें 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया कि तीन यूनिटों का लोकार्पण हुआ है, जो नौकरी की सौगात लेकर आया है. कालेसर में आवासीय योजना भी लॉन्च हुई है, जिसमें 400 करोड़ से 110 एकड़ में आवासीय योजना विकसित हो रही है.

सीएम ने कहा कि गीडा 15000 युवाओं को रोजगार देने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी हो या बिहार, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. यहां स्किल डेवलपमेंट का संस्थान बन रहा है और दिल्ली पब्लिक स्कूल की ब्रांच भी यहां खुल रही है.

सीएम ने सुरक्षा के माहौल को निवेश का कारण बताया और कहा कि रोजगार से समृद्धि आती है. उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा जो जाति के नाम पर समाज को बांट रहे हैं और जिन्होंने यूपी को दंगों की आग में झोंक दिया था. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से खेलने वाले और मां-बेटी की सुरक्षा और गरिमा नहीं रख सकने वाले विकास नहीं कर सकते हैं. उन्होंने सपा सरकार के समय गोरखपुर में बिजली की कमी का भी जिक्र किया और कहा कि ये लोग उजाले के दुश्मन थे और इनके समय में अराजकता थी.

उन्होंने कहा कि सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर तुष्टिकरण की नीति से समाज में वैमनस्य फैलाते थे, जिससे विकास छूट जाता था और युवा पलायन करता था. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और साफ नीयत के चलते सर्वाधिक निवेश यूपी में आ रहा है और 60 लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया गया है. पुलिस कार्मिकों की भर्ती हुई है और गोरखपुर के साथ यूपी में बड़ी संख्या में पुलिस में नौजवान भर्ती हुए हैं, जिससे यहां के युवा सुरक्षा का माहौल देंगे.

योगी ने कहा कि 2000 से अधिक मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है और पुलिस सब इंस्पेक्टर का विज्ञापन आ गया है, साथ ही पुलिस की नई भर्ती भी आने वाली है, जिससे यूपी का नौजवान यूपी में ही नौकरी पाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का अभियान चल रहा है और देश तभी विकसित होगा जब यूपी विकसित होगा. यूपी विकसित होगा तो गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर भी विकसित होगा और गांव-गांव विकसित होगा तो हर चेहरे पर खुशहाली आएगी. हर व्यापारी और उद्यमी को सुरक्षा की गारंटी मिल रही है और व्यापारी और उद्यमी से गुंडा टैक्स नहीं वसूला जा सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि कोई हिमाकत करेगा तो अगले चौराहे पर उनका यमराज इंतजार करते मिलेंगे.

सीएम ने कहा कि जिस दक्षिणांचल में लोग नहीं जाते थे, वहां फोरलेन के साथ औद्योगिक गलियारा विकसित हो रहा है. अदाणी का सीमेंट दक्षिणांचल में बनेगा और कोका कोला यहीं बनेगा. प्लास्टिक का बॉटल या अन्य उत्पाद यहां ही बनेगा और कपड़ा भी फ्लैटेड फैक्ट्री में तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी के हर जनपद में 100 एकड़ में एम्प्लॉयमेंट जोन बनाएंगे, जहां युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार रोजगार मिलेगा.

उन्होंने कहा कि विभाजन और बंटवारा गुलामी का कारण बना था और ये विपक्ष वाले फिर गुलामी की तरफ ले जाना चाहते हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि डबल इंजन सरकार में हर चेहरे पर खुशहाली होगी. सीएम ने कहा कि लखनऊ में 300 से अधिक बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की थी और ये प्रदेश के सभी जिलों में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नगर निकाय, ग्राम पंचायत, कॉर्पोरेशन में भी जाया जा रहा है और क्यूआर कोड से विकसित उत्तर प्रदेश के लिए फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शताब्दी संकल्प को आगे बढ़ाने में गीडा जैसा निवेश बेहद अहम है.

 

Pls read-Uttarpradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी कानपुर में उद्योग-अकादमिक समन्वय पर दिया जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *