Uttarakhand: थराली आपदा को लेकर सीएम धामी के निर्देश पर राहत कार्य तेज, एक युवती की मौत, एक लापता – The Hill News

Uttarakhand: थराली आपदा को लेकर सीएम धामी के निर्देश पर राहत कार्य तेज, एक युवती की मौत, एक लापता

चमोली, 23 अगस्त 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आपदा राहत कार्य तेज गति से चल रहे हैं। शुक्रवार देर रात बादल फटने के बाद मची तबाही में एक युवती की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। जिला प्रशासन के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने स्वयं आपदा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की। प्रभावितों के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी और शहीद भवानीदत्त इंटर कॉलेज चेपड़ों को रिलीफ सेंटर (राहत शिविर) बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात तहसील थराली के अन्तर्गत टुनरी गदेरे में पानी बढ़ने के कारण तहसील परिसर, चेपड़ों बाजार, कोटदीप बाजार और आसपास के कुछ घरों में 1 से 2 फीट तक मलबा घुस गया। कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं। थराली के राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि ग्राम संगवाड़ा में एक मकान पर मलबा गिरने से एक लड़की दब गई थी, जिसके शव को डीडीआरएफ थराली के जवानों द्वारा रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा, अतिवृष्टि के कारण ग्राम चेपड़ों में एक व्यक्ति लापता है, जिसकी खोजबीन प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर की जा रही है।

जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में पूरी तरह जुटा हुआ है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें लगातार बचाव कार्य कर रही हैं। शनिवार को मौके पर जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, डीडीआरएफ के 7 जवान, एनडीआरएफ के 27 जवान, एसडीआरएफ के 12 जवान, एसएसबी ग्वालदम के 12 जवान, बीआरओ (सीमा सड़क संगठन), स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 चिकित्साधिकारी, 6 स्टाफ नर्स, 1 फार्मासिस्ट, 1 ड्राइवर एम्बुलेंस और जीवन रक्षक औषधि सहित अलर्ट मोड पर हैं। इसके अतिरिक्त, दो 108 एम्बुलेंस और 2 विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों की टीम एसडीएच कर्णप्रयाग में तैनात कर दी गई है। पीएचसी देवाल से भी 2 अतिरिक्त चिकित्साधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और शहीद भवानीदत्त इंटर कॉलेज चेपड़ों में रिलीफ सेंटर बनाए गए हैं, और लोगों को रिलीफ सेंटर तक लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जेसीबी मशीन, रस्सी, वुड कटर, स्ट्रेचर और अन्य आवश्यक वस्तुएं आपदा स्थल पर भेज दी गई हैं। भारी बारिश को देखते हुए आज थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

 

Pls read:Uttarakhand: पौड़ी आत्महत्या मामले में बवाल- BJP ने युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पद से हटाया, जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *