विधानसभा प्रदेश का सबसे बड़ा राजनैतिक मंदिर होता है। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है कि सदन के अंदर ऐसा कोई काम ना हो जिससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचे। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल अपनी शक्तियों का पालन करते हुए कार्रवाई की। उन्होंने एक विधायक का विधानसभा अध्यक्ष ने फोन जप्त कर लिया। विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक संजय गुप्ता का मोबाइल जब्त कर लिया। संजय गुप्ता सदन में फोन पर बात कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य विधायकों और मंत्रियों को भी फोन के प्रयोग को लेकर कड़ी चेतावनी देने के साथ ही संसदीय परंपराओं का पालन करने की नसीहत भी दी।