रायवाला (देहरादून): उपनल के माध्यम से समायोजित नहीं करने से नाराज वन विभाग में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों ने दीपावली नहीं मनाने का फैसला किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सूत्रीय मांग पूरी ना हुई तो वह कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। वहीं वन कर्मियों ने भी उनके समर्थन में धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया है। सभी आउटसोर्स कर्मचारी दीपावली के दिन राजाजी टाइगर रिजर्व के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसमें वन कर्मी भी शामिल होंगे।