हल्द्वानी : विधिक माप विज्ञान विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। चेन्नई की इंजन आयल कंपनी शैल पर ढाई लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। बाट माप विभाग के अनुसार कंपनी ने रेट लिखने के तरीके का पालन नहीं किया था।
विभाग के डिप्टी कंट्रोलर जीएस रावत, सीनियर इंस्पेक्टर शांति भंडारी ने टीम के साथ गौलापार के शिव शक्ति फीलिंग स्टेशन में रखे उत्पादों को देखा। वहां पर शैल कंपनी का डीजल इंजन आयल रखा था। शांति भंडारी ने बताया कि जहां रेट लिखा जाता है, उसके चारों और निर्धारित जगह छोडऩी होती है। कंपनी ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम (पैकेज कमोडिटी रूल) 2011 के आठ (एक) का पालन नहीं किया था।