गोपेश्वर (चमोली)। विश्व धरोहर फूलों की घाटी (Valley of Flowers) पयर्टकों के लिए बंद कर दी गई है। रविवार को दोपहर के बाद इसको लेकर औपाचारिक तौर परआदेश जारी कर दिया गया था। हालांकि, पिछले दिनों प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के बाद से ही घाटी में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। इससे बीती 18 अक्टूबर से यहां कोई भी सैलानी नहीं आया। अब सैलानी अगले वर्ष जून से घाटी का दीदार कर पाएंगे। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क (Nanda Devi National Park) के रेंज अधिकारी बृजमोहन भारती ने बताया कि इस वर्ष 9404 सैलानियों (Tourists) ने फूलों की घाटी की सैर की, जबकि पिछले वर्ष कोरोना काल (Coronavirus Outbreak) में यह संख्या सिर्फ 924 थी। कोविड के चलते इस साल फूलों की घाटी में पर्यटकों को एक जुलाई से प्रवेश से की अनुमति दी गई थी। रेंज अधिकारी के मुताबिक पर्यटकों से पार्क को इस बार 13 लाख 93 हजार 575 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।