नैनीताल : उत्तराखंड में गुलदार का आतंक जारी है। राज्य भर में गुलदार अब तक कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है। साथ ही कई मासूमों को बुरी तरह घायल कर चुका है। ताजा मामला नैनीताल के भवाली-ज्योलीकोट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भूमियाधार के पास का है जहां गुलदार ने बाइक सवारों पर झपटा मारा और 4 युवकों को घायल कर दिया। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।