दुकानदार ने की युवक पर जानलेवा हमला

पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके चलते युवक लहूलुहान हो गया। आनन फानन में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के बाद ठीक होने के बाद उसने दुकानदार के खिलाफ कोर्ट की मदद से प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि जयवीर सिंह चौधरी निवासी सुद्धोवाला झाझरा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा रवि नेगी 23 तारीख को अपने परिचित और गांव के निवासी राहुल थपलियाल की दुकान पर पान लेने गया था। तभी राहुल थपलियाल ने रवि नेगी के साथ गाली गलौच करते हुए दुकान में रखी चाकू से उसपर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि राहुल थपलिया ने जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू मारने लगा। जिससे रवि नेगी के सीधे हाथ की नसें और उंगलियां भी कट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *