भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। बता दें, कि पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है, अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है। विदेशी मुद्रा बैंक खाली है और पाकिस्तान की आवाम मौजूदा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सऊदी अरब के प्रिंस के सामने हाथ फैलाए हैं। वहीं सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़ी मदद की घोषणा कर दी है।