देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्री हरक सिह को फोन कर अपने आवास पर तलब किया है। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की चर्चाओं के बीच मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को अपने आवास पर बुलाया है। हालांकि हरक सिंह रावत इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात करार दे रहे हैं।
हरक सिंह रावत ने कहा कि मदन कौशिक ने बुलाया था लेकिन मैं समय पर नहीं जा पाया। अब मैं दोपहर के बाद उनसे मिलने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं फोन कर बुलाया है मैं उनसे मिलने जाऊंगा इसमें खबर जैसी कोई बात नहीं है। आपको बता दें कि में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। हरक और हरीश रावत की बढ़ती नजदिकियों के बीच सियासी गलियारों में चर्चा है कि हरक कांग्रेस में घर वापसी ना कर लें दोनों नेताओं के बीच लगातार हो रही फोन पर बातचीत से बीजेपी में टेंशन बढ़ गई है। इन सभी घटनाक्रमों को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को फोन किया जिसमें उन्होने हरक सिंह रावत को अपने आवास पर बुलाया है।
हरक सिंह रावत ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस भी अपनी सरकार बनाने की तैयारी में जुट रही है और हम भी अपनी तैयारी में हैं। उन्होंने फिलहाल कांग्रेस में जाने को लेकर कोई साफ तौर पर संकेत नहीं दिए हैं।